अतुल यादव,संवाददाता प्रयागराज मंडल

प्रयागराज: सोशल मीडिया पर बेरोजगारों द्वारा 5 सितंबर को शाम 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली,थाली बजाकर सरकार का विरोध करने का आव्हान किया है।

प्रतियोगी छात्रों द्वारा ये राष्ट्रव्यापी आंदोलन चलाया जा रहा है जिसमें छात्रों द्वारा एक पोस्टर जारी किया गया है जिसके वाक्य कुछ इस प्रकार है, "बहुत हुई  मन कि बात,अब होगी रोजगार कि बात, प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरियों का वादा झूठा वादा करके रोजगार के बचे औसरो को भी लील जाने वाली झूठी,निकम्मी और युवा विरोधी सरकार के विरोध में राष्ट्रव्यापी आंदोलन" बेरोजगारों की ताली,थाली से जुड़े।

रोजगार सिर्फ सरकारी नौकरी को नहीं कहते, पर यह तो मानोगे न कि सरकारी नौकरी को भी रोजगार कहते हैं।’ सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही बयान छाए हुए हैं। कोरोना काल में बढ़ी बेरोजगारी में युवाओं का सब्र टूटने लगा है। तेजी से फैल रहे संक्रमण के कारण अभ्यर्थी भले ही अपनी बात रखने के लिए धरना-प्रदर्शन न कर सकें, लेकिन उन्होंने सोशल मीडिया पर आंदोलन छेड़ दिया है।
उत्तर प्रदेश लोक स